Tuesday, June 03, 2025

कविता मुहावरा-मसाला श्रृंखला


 

लगभग दूध का धुला

लोग कहते थे कि हालाँकि कोई

एकदम दूध का धुला नहीं होता

लेकिन वह काफ़ी हद तक

कहे जा सकते हैं। 

मैं मिली तो वाक़ई उनको लगभग

दूध का धुला पाया। 

वह काफ़ी चिपचिप कर रहे थे। 

उनकी बातें भी काफ़ी चिपचिपी थीं

और कविताएँ तो इतनी कि बस

पूछिए ही मत! 

**

(3 Jun 2025)


No comments:

Post a Comment