Friday, July 12, 2024

कुल जमा हासिल में से कुछ चीज़ें

 

कुल जमा हासिल में से कुछ चीज़ें

पहली चोट सबसे अधिक गहरी थी

जिसके बाद मैंने खो दी किसी हद तक

अपने हृदय की करुणा और दयालुता

और तरलता। 

और फिर चोट खाने के कई चक्रों में

मैं इन चीज़ों को खोती रही क़तरा-क़तरा। 

एक दिन मुझे एक यायावर दार्शनिक-कवि ने 

बताया कि अच्छे और गर्म ख़ूबसूरत दिलों को

गहरी से गहरी चोट खाकर 

कविता की गहराई हासिल करनी होती है

और दुनिया के सबसे मामूली और सबसे 

तकलीफ़ज़दा लोगों के सपनों को 

शब्द देना होता है। 

फिर मैंने अपने हृदय की खोई हुई करुणा 

और दयालुता और तरलता को

फिर से पाने के लिए

एक लम्बी जद्दोजहद की शुरुआत की

और इसके हर चक्र में

थोड़ी क़ामयाबी के साथ

मुझे हासिल हुई

पहले से अधिक गहरी चोट

और पहले से अधिक

सहने की ताक़त। 

**

(12 Jul 2024)


No comments:

Post a Comment