प्यार में झूठ और विभ्रमों का स्थान
.
प्यार करना एक ख़ूबसूरत और सच्चा काम है
लेकिन प्यार करने वाले हमेशा अतिशयोक्तियों
और विभ्रमों और झूठों के सहारे
अपने दिल की सच्ची भावनाएंँ
बयान करते हैं।
जैसे कि, जो कहते हैं कि वे जी नहीं सकते
एक-दूसरे के बिना,
वे जीते हैं वक़्त आने पर एक-दूसरे के बिना भी।
और कई बार वे स्वेच्छा से चुनते हैं
एक-दूसरे के बिना जीने का विकल्प।
जो कहते हैं कि वे आख़िरी साँस तक
प्यार करते रहेंगे, उनके भी
विचार बदल जाते हैं अक्सर।
जो सच्चे दिल से एक-दूसरे के लिए
जान देने की बात करते हैं,
कभी-कभी एक-दूसरे की जान लेने के बारे में भी
सोचने लगते हैं।
जैसा कि मामूली चोले में निवास करने वाली
एक ख़ब्ती महान आत्मा ने एक बार
मुझसे कहा था कि 'अमर प्रेम' शब्दों को
सुनकर उसे फफूंद लगे अँचार की याद आती है।
प्यार की अभिव्यक्तियाँ अक्सर
निष्कपट झूठों और गावदीपन से भरी होती हैं।
लेकिन आख़िरी नतीजे के तौर पर,
अहम बात यह है कि इंसान में
सच्चाई और वफ़ादारी के साथ
प्यार करने की कुव्वत और माद्दा हो
और सच को स्वीकारने की भी।
और सबसे अहम बात यह है कि
इस धरती पर बचे रहें ऐसे लोग जो
ज़िन्दगी से टूटकर प्यार करते हों
और उसकी बेइंतहा ख़ूबसूरती पर
दिलो-जान से फ़िदा रहते हों
बेहद बदसूरत और वहशतअंगेज़ दिनों में भी।
*
(15 oct 2023)
.
प्यार करना एक ख़ूबसूरत और सच्चा काम है
लेकिन प्यार करने वाले हमेशा अतिशयोक्तियों
और विभ्रमों और झूठों के सहारे
अपने दिल की सच्ची भावनाएंँ
बयान करते हैं।
जैसे कि, जो कहते हैं कि वे जी नहीं सकते
एक-दूसरे के बिना,
वे जीते हैं वक़्त आने पर एक-दूसरे के बिना भी।
और कई बार वे स्वेच्छा से चुनते हैं
एक-दूसरे के बिना जीने का विकल्प।
जो कहते हैं कि वे आख़िरी साँस तक
प्यार करते रहेंगे, उनके भी
विचार बदल जाते हैं अक्सर।
जो सच्चे दिल से एक-दूसरे के लिए
जान देने की बात करते हैं,
कभी-कभी एक-दूसरे की जान लेने के बारे में भी
सोचने लगते हैं।
जैसा कि मामूली चोले में निवास करने वाली
एक ख़ब्ती महान आत्मा ने एक बार
मुझसे कहा था कि 'अमर प्रेम' शब्दों को
सुनकर उसे फफूंद लगे अँचार की याद आती है।
प्यार की अभिव्यक्तियाँ अक्सर
निष्कपट झूठों और गावदीपन से भरी होती हैं।
लेकिन आख़िरी नतीजे के तौर पर,
अहम बात यह है कि इंसान में
सच्चाई और वफ़ादारी के साथ
प्यार करने की कुव्वत और माद्दा हो
और सच को स्वीकारने की भी।
और सबसे अहम बात यह है कि
इस धरती पर बचे रहें ऐसे लोग जो
ज़िन्दगी से टूटकर प्यार करते हों
और उसकी बेइंतहा ख़ूबसूरती पर
दिलो-जान से फ़िदा रहते हों
बेहद बदसूरत और वहशतअंगेज़ दिनों में भी।
*
(15 oct 2023)

No comments:
Post a Comment