Sunday, August 21, 2022

हमारा अभिशप्‍त समय

हमारा अभिशप्‍त समय

इतिहास में अमिट अक्षरों में

दर्ज होने वाला

यह एक अभिशप्त समय है

जब सत्ता की राजनीति

धर्मनिष्ठ हत्यारों का खेल है

और साहित्य की दुनिया में

बड़ी कुर्सियों पर आसीन हैं

क्षुद्र बौने

अपने देश-काल की आपदाओं से

निस्संग

प्रेम और मनुष्यता की

अमूर्त समस्याओं पर

गहन चिंतन करते हुए

और हड्डी के टुकड़ों से

पुरस्कृत होने का

इन्तज़ार करते हुए I

(21 Aug 2022)

No comments:

Post a Comment