इतिहास में अमिट अक्षरों में
दर्ज होने वाला
यह एक अभिशप्त समय है
जब सत्ता की राजनीति
धर्मनिष्ठ हत्यारों का खेल है
और साहित्य की दुनिया में
बड़ी कुर्सियों पर आसीन हैं
क्षुद्र बौने
अपने देश-काल की आपदाओं से
निस्संग
प्रेम और मनुष्यता की
अमूर्त समस्याओं पर
गहन चिंतन करते हुए
और हड्डी के टुकड़ों से
पुरस्कृत होने का
इन्तज़ार करते हुए I
(21 Aug 2022)
No comments:
Post a Comment