अब हालात कुछ ऐसे हो चले है कि बड़े-बुज़ुर्गों ने थककर नसीहतें देनी बंद कर दी हैं और स्वजन-परिजन अख़बारों में इश्तहार देने वाले हैं कि मुझसे उनका कोई रिश्ता नहीं और मेरी किसी हरक़त के लिए उनकी ज़िम्मेदारी नहीं होगी |
भद्र नागरिक मुझे देखकर रास्ता बदल देते हैं और भुनभुनाते हैं कि शालीनता और मर्यादा भी कोई चीज़ होती है | बड़े हो रहे बच्चों के शांतिप्रिय, खाते-पीते माता-पिता अपने घरों के दरवाज़े बंद कर लेते हैं कि उनके बच्चे बिगड़ सकते हैं बुरी सोहबत में, वे अपने समाज और लोगों के बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं और उनको सद्गृहस्थ बनाने का प्रोजेक्ट खटाई में पड़ सकता है |
सुसंस्कृतों और कला-कोविदों की बैठकियों में मुझे नहीं बुलाया जाता | स्थापित-सम्मानित विद्वज्जन मेरी उपेक्षा करते हैं और कहते हैं कि वे मुझे जानते ही नहीं |कुत्सा-प्रचारक रोज़ मेरे बारे में नयी कहानियाँ गढ़ते हैं |
सभी अकादमियों और कला-भवनों के कपाट मेरे लिए बंद हैं | डोमाजी उस्ताद के साथ मंचस्थ होने वाले कवि-साहित्यकार मेरा नाम सुनते ही भय और घृणा से भर जाते हैं | उस हम्माम का पता मुझसे गुप्त रखा जाता है जहाँ सभी कला-मर्मज्ञ और राजनीति के धुरंधर एक साथ नंगे नहाते हैं |
सत्ताधारियों के जासूस और कुत्ते शहर-दर-शहर मेरा पीछा करते हैं | कुख्यात जेलों के जेलर आतुरता के साथ मेरी प्रतीक्षा करते हैं | हत्यारे मेरी हत्या के लिए रोज़ नया षड्यंत्र रचते हैं |
ख़रामा-ख़रामा चहलक़दमी करते हुए, आराम से जीते हुए दुनिया बदलने के आदी अनुद्विग्न लोगों को शिकायत होती है मेरी उद्विग्नता से, वे कहते हैं कि व्यावहारिकता भी एक चीज़ होती है, और सुझाव देते हैं कि मुझे इतनी तेज़ आवाज़ में नहीं बोलना चाहिए और सबकुछ साफ़-साफ़ नहीं कहना चाहिए | फिर वे कहने लगते हैं कि ज़माने और पिछले तजुर्बों के मद्देनज़र हमें समाजवाद के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए, थोड़ा ‘कम्प्रोमाइज' करके सोचना चाहिए और जो संभव हो उतने के लिए ही कोशिश करनी चाहिए |
घुमाकर नाक पकड़ने वाले बहुत दुखी हैं मेरे सीधे नाक पकड़ने से | जो बातों की जलेबी पारते हैं और फिर चाशनी में डुबोकर पेश करते हैं, उन्हें मेरी सीधी-सपाट कलाहीन बातों से बहुत चोट लगती है |
इतनी सारी चीज़ें हैं जो मुझे आश्वस्त करती हैं कि मैं सही राह पर हूँ, एक बहुत बड़ी दुनिया है मेरे जीने के लिए और बहुत सारे सार्थक काम हैं बहुत सारे कर्मठ लोगों के साथ मिलकर करने के लिए |
(28अक्टूबर,2018)

No comments:
Post a Comment