कोई भी तुम्हारे आँसुओं के योग्य नहीं, और अगर कोई उनके योग्य है तो वह तुम्हे रोने नहीं देगाI
###
अपने यथार्थ की व्याख्या जब हम ऐसे पैटर्नों के जरिये करते हैं जो हमारे अपने नहीं होते तो इससे हम और अधिक अनजाने हो जाते हैं, हमारी आज़ादी और अधिक कम हो जाती है और हम और अधिक तनहा हो जाते हैंI
###
आवश्यक्ता का चेहरा कुत्ते का होता है।
###
वह, जो बहुत इंतज़ार करता है, बहुत थोड़ा पाने की ही उम्मीद कर सकता है।
###
कोई इंसान तब नहीं मरता जब उसे मर जाना चाहिए,
बल्कि तब मरता है, जब वह मर सकता है।
###
एक इंसान जानता है कि वह कब बूढ़ा हो रहा है, क्योंकि तब वह अपने पिता जैसा दीखने लगता है I
###
ईश्वर अगर इतवार को आराम नहीं करता तो दुनिया को पूरा कर लेने का वक़्त उसे मिल गया होता I
###
दिल की याददाश्त बुरे को मिटा देती है और अच्छे को अतिरंजित कर देती है I
###
ज़िन्दगी में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि तुम्हारे साथ क्या घटित हुआ ! महत्वपूर्ण यह है कि तुम क्या याद रखते हो और कैसे याद रखते हो !
###

No comments:
Post a Comment