Friday, February 23, 2024

 

प्रख्यात फ्रांसीसी निबन्धकार फ्रांसुआ दे ला रोशफूको (15 सितम्बर 1613 - 17 मार्च 1680) की कुछ दिलचस्प उक्तियाँ :

सबसे अधिक चालाकी का काम है अपनी चालाकी छुपा लेने की कुशलता !

*

पाखण्ड दुराचार द्वारा सदाचार को दी जाने वाली श्रद्धांजलि होती है I

*

हम अपनी छोटी ग़लतियों को सिर्फ़ इसलिए स्वीकार कर लेते हैं ताकि लोगों को यक़ीन दिला सकें कि हमने कोई बड़ी ग़लती नहीं की है I

*

ईर्ष्या में प्यार से अधिक आत्म-प्यार होता है !

*

हमारे सद्गुण अक्सर, वास्तव में, भेस बदले हुए दुर्गुणों से बेहतर नहीं होते !

*

सद्गुण लंबा सफ़र तय करता अगर अहम्मन्यता का साथ न होता !

**


No comments:

Post a Comment