Wednesday, December 27, 2023

तज़ुर्बा

 

तोल्स्तोय ने कहा था कि हम तबतक सोये रहते हैं जबतक कि प्यार में नहीं पड़ जाते। 

नाचीज़ का ख़याल अपने तजुर्बे के हिसाब से इसमें कुछ जोड़ने का है।

 कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो सिर्फ़ तबतक जगे रहते हैं जबतक किसी के प्यार में नहीं पड़ जाते। उसके बाद वो दीन-दुनिया के हालात से ग़ाफ़िल गहरी नींद में डूब जाते हैं। 

कुछ लोग आदत से मजबूर सोते रह जाते हैं और प्यार करने का मौक़ा आकर कुछ देर दस्तक देने के बाद चला जाता है। 

कुछ लोग सोने से इतना प्यार करते हैं कि प्यार में पड़कर नींद का चैन खोने की सोचते ही नहीं। 

कुछ लोग इसलिए प्यार करते हैं कि बाक़ी ज़िन्दगी चैन की नींद सो सकें, हालाँकि आख़िरकार मायूसी ही उनके हाथ लगती है। 

कुछ लोगों को पूरी ज़िन्दगी के लिए एक दूसरे की नींद हराम करने का शैतानी ख़याल इस कदर सताता है कि वे चट प्यार फट ब्याह कर लेते हैं। 

**

(डायरी में दर्ज कुछ बहके-बिगड़े ख़यालात)

(27 Dec 2023)

No comments:

Post a Comment