Wednesday, April 14, 2021

मुश्ताक़ अहमद यूसुफ़ी के कुछ उद्धरण (पाकिस्तान के मशहूर उर्दू लेखक और व्यंग्यकार) ...


 

ग़ुस्सा जितना कम होगा, उसकी जगह उदासी लेती जायेगी।


****

हर दुःख, हर अज़ाब के बाद ज़िन्दगी आदमी पर अपना एक राज़ खोल देती है।


****

आदमी एक बार प्रोफ़ेसर हो जाते तो उम्र भर प्रोफ़ेसर ही रहता है, चाहे बाद में समझदारी की बातें ही क्यों न करने लगे!


****

जो मुल्क़ जितना ग़ुर्बत-ज़दा होगा उतना ही आलू और मज़हब का चलन ज़्यादा होगा।


No comments:

Post a Comment