Monday, September 21, 2020

भाई ! कुछ करबद्ध प्रार्थना है !

* कृपया इनबॉक्स आकर 'गुड मॉर्निंग' 'गुड इवनिंग', गुड नाईट' और 'हेल्लो-हेल्लो' न किया करें ! दरअसल मेरे पास ई सबका जवाब देने का न टाइम होता है, न ही मैं इतनी तहजीब वाली ही हूँ ! थोड़ी गँवार टाइप हूँ !

* और कृपा करके व्यक्तिगत सवाल तो न ही किया करें ! ई सब ज्यादा करने वाले को ब्लाक तो करती ही हूँ, कभी-कभी गरिया भी देती हूँ ! चाहती नहीं हूँ, पर आदतन ऐसा हो जाता है ! मैं फेसबुक पर दोस्त, प्रेमी या वर ढूँढने नहीं आयी हूँ ! ये सब लफ्फू-लफाड़ों के शगल हैं, इनमें मेरा भला क्या काम ?

* बेशक कोई गंभीर वैचारिक लेख आदि का लिंक हो या कोई ज़रूरी सूचना हो तो इनबॉक्स ज़रूर शेयर करें, पर यूँ ही वीडियो और तस्वीरें आदि न भेजा करें ! वैसे भी मेरे पास देखने का समय नहीं होता ! 

* 'कैंडी क्रश' टाइप कोई खेल खेलने का निमंत्रण तो कत्तई न भेजें ! मैं जानती भी नहीं, न जानना चाहती हूँ कि ई सब क्या होता है ! 

* अगंभीर, ठिठोलीबाज़, राजनीतिक कूपमंडूक, दक्षिणपंथी विचारों वाले भक्त और भकचोन्हर, बागड़ और बउचट कृपया न तो मित्रता-अनुरोध भेजें, न ही पोस्ट पर कमेंट करने के लिए वाल पर तशरीफ़ लायें !  

*अपना अकाउंट लॉक रखने वाले मित्रता-अनुरोध न भेजें !

* कोई भी मित्रता-अनुरोध भेजने के पहले, पर्याप्त समय खर्च करके, इत्मीनान से मेरी वाल पर निरीक्षण-दौरा कर ले और मेरे विचारों से भली-भाँति परिचित होने के बाद ही मित्रता-अनुरोध भेजे !

.

इन बातों के लिए आप अगर मुझे बत्तमीज़ और ऐंठू-अकड़ू समझते हैं तो कोई बात नहीं ! मुझे अच्छा लगेगा !

(21 Sep 2020)


No comments:

Post a Comment