कुत्ते ने दुश्मन कुत्ते के पास दूत कुत्ता भेजकर संदेश दिया,"तू मेरा जो उखाड़ना हो, उखाड़ ले!"
प्रतिद्वंद्वी कुत्ते ने दूत कुत्ते की पूँछ के कुछ बाल उखाड़कर वापसी संदेश भेजा,"उखाड़ लिया!"
कल दूसरा कुत्ता पहले को दूत भेज चुनौती देगा,"बोल, अब तू मेरा क्या उखाड़ेगा?"
फिर पहला उखाड़ लेगा दूसरे के दूत कुत्ते की पूँछ के थोड़े ज़्यादा बाल और फिर अपना दूत भेज उसे चुनौती देगा!
इसतरह यह काँटे की टक्कर चलती रहेगी कुत्त-राजनीति के खिलाड़ियाें की, और कुत्ते अपने को शेर समझते रहेंगे जबतक हम दर्शक बने रहेंगे!
(इस कुत्त-कविता का भी मुंबई-लफड़े से कोई लेना-देना नहीं है)
No comments:
Post a Comment