
पहेली :
जब भी बड़बड़ करता है
बहुते गड़बड़ करता है
जब गड़बड़ बढ़ जाता है
तो बिल में घुस जाता है
एक से एक गधे चुनकर
अपना भगत बनाता है
लोगों को लड़वाता है
राष्ट्रगान फिर गाता है
लोग जो मांगें अपना हक़
खून की नदी बहाता है
सेठ दुआरे जाता है
सज़दे में बिछ जाता है
सेवा कर मेवा पाता
माल-मलाई खाता है !
बूझो कौन ??
(31मई, 2020)
No comments:
Post a Comment