Tuesday, December 31, 2019


फिलहाल दुनिया का सबसे निरंकुश, सबसे जालिम, सबसे फासिस्ट पुलिस स्टेट भारत में क़ायम है । यह नंगा फ़ासिज़्म है । हालात आपातकाल से सौ गुना अधिक ख़तरनाक़ हो चुके हैं ।

लोगों पर हज़ारों फ़र्ज़ी मुक़दमे डाल दिये गए हैं। हज़ारों को संगीन धाराएँ लगाकर जेलों में डाल दिया गयाहै । सड़कों पर दमन का तांडव जारी है । अभीतक 30 के आसपास लोग मारे जा चुके हैं । सैकड़ों घायल अस्पतालों में हारती हैं । सत्ता सड़कों पर देश की जनता के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ रही है ।

फासिस्टों ने इतना आतंक फैलाया है कि आतंक के बादल छँटने लगे हैं । इतना डर फैलाया है कि लोगों ने अब डरना बन्द कर दिया है ।

जब जनता डरना बन्द कर देती है, वहाँ से शुरू हो जाता है सत्ताधारियों के डरने का समय ।

(28दिसम्‍बर, 2019)

*************

यह जो गोबरपट्टी का कनफटा भगवा हत्यारा है यह गुजरात के हत्यारों की जोड़ी को पीछे छोड़कर नया कीर्तिमान बनाना चाहता है । ज़रा ऊँची उड़ान भर रहा है । गधा यह समझ नहीं रहा है कि सारे फ़ैसले तो कॉर्पोरेट बोर्डरूम में और नागपुर हेडक्वार्टर में होते हैं ।
(28दिसम्‍बर, 2019)


No comments:

Post a Comment