Monday, December 30, 2019


चलिए, अपन लोग भी एक 'राष्ट्रीय कुनागरिक रजिस्टर' तैयार किया जाए!

दिग्भ्रमित लोगों और मासूम कूपमंडूकों को बख्श दें, रामझरोखा बैठकर जग का मुजरा देखने वाले काहिल-कायर "अराजनीतिक" बुद्धिजीवियों को भी नफ़रत और हिक़ारत के साथ किनारे छोड़ दें, लेकिन अलग-अलग केटेगरी बनाकर सभी सक्रिय-सचेत फासिस्ट सिरमौरों (संघी नेताओं, प्रचारकों, बौद्धिकों), उनके उत्साही अंध-समर्थकों, उन्मादी भीड़ के सरगनाओं, फासिस्ट सत्ता के प्रचारक बुद्धिजीवियों, उनके भाड़े के टट्टू मीडियाकर्मियों तथा फासिस्टों की सरकारों की गोद में बैठकर पद-पीठ-पुरस्कार-वजीफा-सम्मान आदि का लालीपॉप चूसने वाले बुर्जुआ और छद्म-वामी लेखकों-कलाकारों-रंगकर्मियों आदि का 'काला रजिस्टर' तैयार करना बहुत ज़रूरी है ! बहुत मेहनत करनी होगी ताकि कोई भी कुटिल-कपटी-कमीना इतिहास का बेशर्म अपराधी छूटने न पाए ! एक पूरा डेटा-पूल या डेटा-बेस बनाना होगा ताकि यथासमय ठीक से हिसाब-किताब चुकता किया जा सके !
#बस_यूँ_ही_एक_विचार
(24दिसम्‍बर, 2019)


***********

जो हमेशा सही होता है, जिसके पास पश्चाताप करने लायक कभी कुछ नहीं होता है, वह एक संदिग्ध व्यक्ति होता है और डरावना भी !

(सुबह-सुबह आया एक विचार)
(25दिसम्‍बर, 2019)

************

राहू-केतु तो यहाँ भारत को ग्रसे हुए हैं, फिर उधर सूर्यग्रहण कैसे हो गया बिडू ??????

(26दिसम्‍बर, 2019)

*************

शुम्भ-निशुम्भ
खर-दूषण
राहू-केतु
दुर्योधन-दुश्शासन

रंगा-बिल्ला

(27दिसम्‍बर, 2019)

*************

भक्तों को नये साल का शाप

गोपुत्रो! नया साल तुम्हारे ऊपर कहर बनकर टूटे!

जनता तुम्हें सड़कों पर कुत्तों की तरह दौड़ाये!

लेकिन कोई बात नहीं, आज की रात तुमलोग भी पंचगव्य के चखने के साथ गोमूत्र के 4-5 पेग लगा लेना नए साल के स्वागत में!


(31दिसम्‍बर,2019)









No comments:

Post a Comment