साथियो ! एक दिन के देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बाद ही बिल्ला-रंगा एंड कंपनी बदहवास हो गई है ! अन्तःपुरों में बैठकें हो रही हैं ! उनके गुर्गे टीवी पर आकर हकलाते हुए कहने लगे हैं कि 'CAA के रूल्स-रेगुलेशन अभी बनने हैं, सभी आम नागरिकों की सुविधाओं का पूरा ख़याल रखा जाएगा', 'NRC तैयार करने का कोई समय अभी तय नहीं हुआ है' ... वगैरा-वगैरा ... !
डटे रहना है ! ज़रा भी ढीला नहीं पड़ना है !
(19दिसम्बर, 2019)
No comments:
Post a Comment