कुछ मित्रगण सोशल मीडिया पर गोदी मीडिया के बहिष्कार की मुहिम चला रहे हैं ! मैं इस मुहिम का पुरजोर समर्थन करती हूँ I मैं खुद एक लम्बे समय से दमनकारी और साम्प्रदायिक फासिस्ट सत्ता के कुत्ते की भूमिका निभा रही गोदी मीडिया के चैनलों को नहीं देखती हूँ ! कम से कम इतना तो किया ही जाना चाहिए ! और फिर इससे भी आगे की सोचनी होगी ! हमें वैकल्पिक जन-मीडिया का एक व्यापक नेटवर्क खड़ा करने में, ऐसे तमाम प्रयासों को एक कड़ी में जोड़ने में अपनी ताक़त लगानी होगी ! फासिज्म के संगठित प्रतिरोध का यह भी एक मोर्चा होगा !
#BoycottGodiMedia
इसकी जनता और सच्चाई के प्रति कोई निष्ठा नहीं है ! यह एक मुनाफ़ा बटोरने वाला उद्योग है, पूँजीपतियों का धंधा है ! आज उससे भी आगे बढकर यह दंगा-भड़काऊ मीडिया बन चुका है ! यह सिर्फ़ और सिर्फ़, खूनी हत्यारे फासिस्टों की प्रशस्ति गाता है, जनता की तबाही-बर्बादी और दमन-अत्याचार की खबरों को दबाता है, अफवाहे और धार्मिक उन्माद फैलाता है, अंधविश्वास, गप्प और सफ़ेद-काले झूठ परोसता है ! यह गोएबल्स की जारज संतानों का मीडिया है ! यह पूँजी के पूंछ-कटे शिकारी कुत्तों का मीडिया है ! इसका सक्रिय बहिष्कार कीजिए और इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाइये !
#BoycottGodiMedia
क्या आप खुद के साथ एक भयंकर जादू होते देखना चाहते हैं?
क्या आप धीरे-धीरे उल्लू, कुत्ता, भेड़, भेड़िया, भक्त, केंचुआ या शुतुरमुर्ग, या फिर यह सब कुछ एक साथ बन जाना चाहते हैं?
क्या आप यह 'मेटामार्फोसिस' अपने साथ घटित होते देखना चाहते हैं?
तो आपको मैं एक जादुई नुस्खा सुझाती हूँ ! गोदी मीडिया के चैनल बिला नागा नियमित रूप से देखते रहिये और व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से प्रतिदिन ज्ञान प्राप्त करते रहिये !
पर मैं इतने सारे जंतु क्यों गिना रही हूँ? सिर्फ़ भक्त कह देना ही काफी रहेगा!
तो ऊपर बताये नुस्खे आजमाइए और मनुष्य योनि छोड़कर भक्त बन जाइए!
#BoycottGodiMedia
(19अक्टूबर, 2019)
No comments:
Post a Comment