Sunday, September 08, 2019

लेव तोल्स्तोय


सरकार लोगों को विश्वास दिलाती है कि उनपर दूसरे राष्ट्र द्वारा हमले का खतरा मंडरा रहा है, या उनके बीच मौजूद दुश्मनों से उन्हें खतरा है, और इस खतरे से बचने का एकमात्र रास्ता यह है कि लोग गुलामों की तरह अपनी सरकार का आज्ञापालन करें I

-- लेव तोल्स्तोय

******


इतिहासकार उन बहरे लोगों के समान होते हैं जो उन सवालों के जवाब देते रहते हैं जो उनसे किसी ने पूछे ही नहीं हैं ।

-- लेव तोल्स्तोय

*******


उसने वह किया जो अपना काम पूरा हो जाने के बाद नायक करते हैं; वह मर गया ।

-- लेव तोल्स्तोय
(युद्ध और शान्ति)


*******


हालाँकि डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, उसका खून निकाला, और उसे दवाइयाँ पीने को दीं, फिर भी वह ठीक हो गया ।

-- लेव तोल्स्तोय
(युद्ध और शान्ति)


*******


ज़िन्दगी इतनी लम्बी होती है कि कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता, हमेशा 'शायद' लगाकर कहना होता है I

-- लेव तोल्स्तोय
(युद्ध और शान्ति)



No comments:

Post a Comment