Wednesday, January 16, 2019


व्याकरण वह जटिल उपकरण है जो आपको भाषाओं की शिक्षा देता है और बोलने से रोक देता है I

-- पितिग्रिल्ली
( इतालवी लेखक )


****



'डिप्सोमैनिया' एक वैज्ञानिक शब्द है जो इतना नफ़ीस है कि आपका मन करने लगता है कि पीना शुरू कर दें I

-- पितिग्रिल्ली
( इतालवी लेखक )



****



सागर सपनों जैसा अंधकारपूर्ण था और नींद जैसा गहरा I

-- ओरहान पामुक
( The Strangeness in My Mind )



****



दिल के लिए टूटना बेहतर होता है, बनिस्बत न टूटने के !

-- मैरी ओलिवर



****



जीने लायक़ बहुतेरी जिंदगियों को मैं जानती हूँ I

-- मैरी ओलिवर




****





जो लोग कहते हैं कि यह व्‍यवस्‍था काम करती है, वे इस व्‍यवस्‍था के लिए काम करते हैं।
-- अज्ञात



****




और अगर हमें अपने कवियों और कलाकारों को विज्ञान में शिक्षित करना है, तो हमें अपने इन उस्तादों को कला में श्रम और पूँजी के बारे में शिक्षित करना होगा I

-- जे.बी.एस. हाल्डेन
(5 नवम्बर,1892-1 दिसंबर,1964)
(सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक, विचारों से मार्क्सवादी)




****



कुत्सा-प्रचार और मिथ्या निन्दात्मक लेखों की उतनी मान्यता नहीं होती अगर बुद्धिहीनता उनका रास्ता नहीं साफ़ करती I
-- अलेक्सान्द्र ड्यूमा




****



प्रशंसा के भ्रष्टकारी प्रभाव से बचने का एकमात्र रास्ता यह है कि अपने काम में लग जाओ I आम तौर पर आदमी को यह अपनी ओर खींचती हैऔर वह रुककर इसे सुनने लगता है I एकमात्र बात यह है कि मुँह फेरकर आगे बढ़ जाओ और काम में लग जाओ ! काम करो ! दूसरी किसी चीज़ का कोई मतलब नहीं है I
-- अल्बर्ट आइन्स्टीन



****




अन्ततोगत्वा, साहित्य बढ़ईगीरी के सिवा और कुछ नहीं है I दोनों मामलों में, तुम्हें यथार्थ पर काम करना होता है, एक चीज़ जो लकड़ी की तरह ठोस होती है I
-- गाब्रिएल गार्सिया मार्खेज़



****




गर्वीले लोग अपने लिए उदास दुखों की फसल पैदा करते हैं I
-- एमिली ब्रोंटे



****




मैंने ज़िंदगी में सपने देखे हैं, सपने जो उसके बाद हमेशा मेरे साथ बने रहे, और उन्होंने मेरे विचारों को बदल दिया; वे मेरे अस्तित्व के साथ यूँ एकरूप हो गए जैसे वाइन पानी के साथ मिल जाता है, और उन्होंने मेरे दिमाग का रंग बदल दिया I
-- एमिली ब्रोंटे



****




शरीरों की तरह भूखे होते हैं दिल भी

हमें रोटी दो, पर हमें गुलाब भी दो !

--लॉरेंस टेक्सटाइल हड़ताल ( 11जनवरी-12 मार्च 1912 के दौरान मसाचुसेट्स, अमेरिका में हुई सुप्रसिद्ध हड़ताल, जिसमें भारी संख्या में स्त्रियों और आप्रवासी मज़दूरों ने हिस्सा लिया ) का प्रमुख नारा ! इस हड़ताल को 'ब्रेड एंड रोज़ेज़ स्ट्राइक' भी कहते हैं ! इसका नेतृत्व 'इंडस्ट्रियल वर्कर्स ऑफ़ द वर्ल्ड' ने किया था !



****











No comments:

Post a Comment