सी.बी.आई. ने सी.बी आई. के दफ़्तर पर छापा मारा और उसे सील कर दिया |
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने भ्रष्टाचार और राजनीतिक पक्षपात के आरोप में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को बर्खास्त कर दिया और फिर, फिर से बहाल कर दिया |
रिज़र्व बैंक ने रिज़र्व बैंक द्वारा जारी मुद्रा को अवैध घोषित कर दिया |
मुकेशअम्बानी ने मुकेश अम्बानी का खाता-बही ऑडिट किया और अनिलअम्बानी ने अनिलअम्बानी को खुद को दिवालिया घोषित करने से रोक दिया |
साहित्य अकादमी के अध्यक्ष ने साहित्य अकादमी के अध्यक्ष को पुरस्कृत कर दिया और फिर सभी अकादमियों के अध्यक्षों-उपाध्यक्षों और सचिवों ने भी ऐसा ही किया |
अरुण जेटली ने अरुण जेटली की वक़ालत की, राजनाथ सिंह ने राजनाथ सिंह की कड़ी निंदा की और संबित पात्रा ने संबित पात्रा को गधा वगैरह कहा |
करात ने करात को, येचुरी ने येचुरी को, डी. राजा ने डी. राजा को हरा दिया और फिर संसद में बैठे सभी वामपंथियों ने ऐसा ही किया |
आडवाणी ने आडवाणी को और जोशी ने जोशी को बचे रहने के लिए बधाई दी और दीर्घजीवी होने का शाप दिया |
संसदीय विपक्ष ने संसदीय विपक्ष को निखट्टू कहा| अमर सिंह ने अमर सिंह को भाड़े का टट्टू कहा |मनमोहन सिंह ने मनमोहन सिंह को बजरबट्टू कहा | राहुल गाँधी ने राहुल गाँधी को पप्पू कहा |
मुलायम सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह पगला गए हैं | बहनजी ने बहनजी से कहा कि बाम्हनों को साथ लिए बिना न बहुजन समाज बनेगा और न दलित सत्ता तक पहुँचेगा | नीतीश कुमार ने नीतीश कुमार से कहा कि ‘तेरा तो पोपट हो गया बे चूतिये |’
मोहन भागवत ने मोहन भागवत को राष्ट्र पितामह की उपाधि दे दी |
भारत ने भारत पर हमला कर दिया |
डोनाल्ड ट्रम्प ने डोनाल्ड ट्रम्प को पागलखाने भेज दिया | सऊदी अरब के शाह ने सऊदी अरब के शाह को तेल के कूएँ में धकेल दिया| शी जिन पिंग ने शी जिन पिंग को समाजवाद का महानतम सिद्धांतकार घोषित कर दिया |
हत्यारों ने हत्यारों से, दंगाइयों ने दंगाइयों से, बलात्कारियों ने बलात्कारियों से, घोटालेबाजों ने घोटालेबाजों से और लुटेरों ने लुटेरों से कहा कि वे अब अपना काम एक राष्ट्रीय कर्तव्य मानकर करें |
भेड़ियों ने भेड़ियों को सबसे मासूम चौपाया घोषित कर दिया | हिप्पो ने हिप्पो से कहा कि अब वे तांगे में घोड़ों की जगह ले लें | हाथियों ने हाथियों से कहा किअब वे उड़ना शुरू कर दें | पहाड़ों ने पहाड़ों से ग़ायब हो जाने को कहा | समन्दरों ने समन्दरों से कहा कि वे उन्हें पी जायेंगे और फिर मूत देंगे |
नरेन्द्र मोदी ने नरेन्द्र मोदी पर गंभीरतम और जघन्यतम अभियोग लगाए और फिर नरेन्द्र मोदी को जाँच का काम सौंप दिया |फिर नरेन्द्र मोदी ने नरेन्द्र मोदी को निर्दोष घोषित कर दिया |फिर नरेन्द्र मोदी ने नरेन्द्र मोदी को महात्मा गाँधी, नेहरू, सुभाषचन्द्र बोस, भगतसिंह आदि के बराबर घोषित कर दिया और फिर सबसे बड़ा घोषित कर दिया | फिर नरेन्द्र मोदी ने नरेन्द्र मोदी को चक्रवर्ती सम्राट घोषित कर दिया |
फिर नरेन्द्र मोदी को लगा कि नरेन्द्र मोदी को सब कुछ हासिल है और वह सबसे ताक़तवर है | तब फिर नरेन्द्र मोदी ने नरेन्द्र मोदी से कहा,’बेटा, अब तो तू गया काम से !’
(25अक्टूबर,2018)

No comments:
Post a Comment