Thursday, November 01, 2018

हारुकी मुराकामी के कुछ उद्धरण



हममें से हर आदमी कुछ ऐसा खो रहा है जो उसके लिए बेशक़ीमती है I खोये हुए अवसर, खोई हुई सम्भावनाएँ, अहसास जो हम फिर कभी वापस नहीं पा सकते I यह उस चीज़ का हिस्सा है जो ज़िंदा होने का मतलब है I
('काफ्का ऑन द शोर')

###


अगर तुम मुझे याद करते हो, तो चाहे हर व्‍यक्ति मुझे भल जाये, परवाह नहीं!
('काफ्का ऑन द शोर')

###


हर चीज़ जो तुम मेरे बारे में सोचते हो कि तुम जानते हो, उनमें से अधिकांश कुछ नहीं होता सिवाय स्मृतियों के I
('अ वाइल्ड शीप चेज़')

###


"क्या होता है जब लोग अपना दिल खोल देते हैं ?"
"वे बेहतर हासिल करते हैं !"
('नार्वेजियन वुड')

###


दो लोग एक ही बिस्तर में साथ सो सकते हैं और फिर भी, जब वे अपनी आँखें बंद करते हैं तो अकेले होते हैं I
('हार्ड ब्वायल्ड वंडरलैंड ऐंड द एंड ऑफ़ द वर्ल्ड')

###


एक दिल दूसरे दिल से सिर्फ़ सामंजस्य के जरिये ही नहीं जुड़ा होता है Iबल्कि वे अपने ज़ख्मों के जरिये गहराई से जुड़े होते हैं I दर्द से जुड़ा दर्द, कमज़ोरी से जुड़ी कमज़ोरी I पीड़ा की एक चीख के बिना कोई चुप्पी नहीं, रक्तपात के बिना कोई क्षमाशीलता नहीं, गंभीर क्षति के गलियारे से गुजरे बिना कोई स्वीकरण नहीं I सच्चे सामंजस्य की जड़ में यही चीज़ होती है I
( कलरलेस त्सुकुरू तज़ाकी ऐंड हिज़ ईयर्स ऑफ़ पिल्ग्रिमेज )

###


तुम स्मृतियों को छुपा सकते हो, लेकिन उस इतिहास को कैसे मिटा सकते हो जिसने उन्हें पैदा किया है !
( कलरलेस त्सुकुरू तज़ाकी ऐंड हिज़ ईयर्स ऑफ़ पिल्ग्रिमेज )

###


हर चीज़ जो तुम मेरे बारे में सोचते हो कि तुम जानते हो, उनमें से अधिकांश कुछ नहीं होता सिवाय स्मृतियों के I
('अ वाइल्ड शीप चेज़')

;;;;;;;;

और एक बार जब तूफ़ान चला जाता है, तो तुम्हें याद भी नहीं आता कि तुम कैसे इससे गुज़रे, किसतरह तुम्हारा बच निकलना मुमकिन हो सका। पक्के तौर पर तुम यह कह भी नहीं सकते कि तूफ़ान वास्तव में गुज़र चुका है। लेकिन एक चीज़ पक्की है। जब तुम एक तूफ़ान से निकल कर आते हो तो वही व्यक्ति नहीं होते जो तूफ़ान में प्रवेश करते समय थे। बस यही है इस तूफ़ान के बारे में सारी बातें!
-- हारुकी मुराकामी
(बहुचर्चित समकालीन जापानी उपन्यासकार)


No comments:

Post a Comment