Thursday, May 30, 2013

संघर्षरत और सृजनरत साथि‍यों के लिए गोयठे की कुछ सूक्तियाँ






  • ज्ञान के साथ-साथ संदेह बढ़ता जाता है।



  •  जीवन जीवितों के लिए होता है और जो जीवित है उसे परिवर्तनों के लिए तैयार रहना चाहिए।



  • बुद्धिमान आदमी छोटी ग़लती नहीं करता।



  • प्रतिभाशाली होना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं, यदि तुम किसी चीज़ की इज्‍़ज़त नहीं करते।



  •  वह सारा ज्ञान जो मेरे पास है, कोई भी हासिल कर सकता है, लेकिन मेरा दिल सिर्फ़ मेरा है।



  •  ऐसे लोग कम होते हैं, जिनके पास यथार्थ के लिए कल्‍पना होती है।



  •  अपने आप पर विश्‍वास करना जादू है, यदि तुम ऐसा कर सकते हो तो तुम कुछ भी सम्‍भव बना सकते हो।



  •  एक बेमतलब ज़‍न्‍िदगी अकाल मृत्‍यु के समान होती है।



  •  जीवन हमारी अनश्‍वरता की शैशवावस्‍था है।


No comments:

Post a Comment