सच्चा कवि अपनी सबसे अच्छी कविताओं में अपनी पहचान छुपा कर रख देता है और हृदय खोलकर।
*
सच्चे कवि की अपनी पसन्दीदा कविता में उसकी आत्मा की निशानदेही की जा सकती है।
*
कई बार जो कविताएँ कवि का प्यार पाने से वंचित रह जाती हैं, वे वक़्त आने पर उसकी सबसे लायक़ संतान साबित होती हैं।
*
सच्चा कवि अपनी कविताओं का सबसे अच्छा आलोचक होता है।
*
कविताएँ कई बार अपने सर्जक कवि से आगे निकल जाती हैं और कई बार कवि अपनी कविताओं को पीछे छोड़ आगे निकल जाता है।
*
(डायरी के कुछ फुटकल इन्दराज)
(2 Feb 2025)
No comments:
Post a Comment