Monday, July 27, 2020

क्या आप जानते हैं ? भाषा की राजनीति कितने रूपों में काम करती है ?


'फासीवाद' या 'फासिज्म' बेनितो मुसोलिनी का दिया हुआ शब्द है I उसने राज्य और कारपोरेशन (निगम) के परस्पर मिल जाने के रूप में इसे परिभाषित किया I उसने यह भी कहा कि 'फासिज्म' के लिए ज्यादा उपयुक्त शब्द 'कॉरपोरेटिज्म' या 'निगमवाद' होगा I


1987 तक वेब्सटर की डिक्शनरी में फासिज्म को इसी रूप में परिभाषित किया गया था I 1987 में जब वेब्सटर्स को एक कारपोरेशन ने खरीद लिया तो फासिज्म की इस परिभाषा को बदल दिया गया और उसमें से कारपोरेशनों के किसी भी प्रकार के उल्लेख को हटा दिया गया I

No comments:

Post a Comment