Monday, September 16, 2019

रामू का शिक्षक दिवस


अच्छा रामू, शिक्षक दिवस के मौके पर चल यही बता दे, दिल्ली यूनिवर्सिटी या गुजरात यूनिवर्सिटी में तेरे को किस-किस शिक्षक ने पढ़ाया था ?🤔🤔🤔🤣😄😄😄😜

**

रामू के पहले कई आधे-अधूरे रामू हुए जो पूरा रामू बनने का सपना देखते-देखते बूढ़े हो गए थे I रामू ने रामू बनने के बाद उन सभी को मार्गदर्शक घोषित कर मार्गदर्शक मंडल में बैठा दिया था I शिक्षक दिवस के दिन रामू अपने सभी गुरुओं को जाकर सादर प्रणाम करना चाहता था I पता चलते ही सभी मार्गदर्शक बदहवास अपने वृद्धाश्रम से भागे और जंगलों-पहाड़ों में जाकर छिप गए I सबको पता था, रामू को प्रणाम करना नहीं, रो-रोकर श्रद्धांजलियाँ देना अधिक पसंद था I और सबको यह भी पता था कि पिछली बार लोटा घुमाने के लिए अस्थियाँ कम पड़ गयी थीं I

**

शिक्षक दिवस और गुरु पूर्णिमा के दिन रामू पब्लिक में वशिष्ठ, विश्वामित्र, वृहस्पति, द्रोणाचार्य, पतंजलि, बुद्ध, चाणक्य, शंकराचार्य, कबीर, तुलसी, गाँधी, गोलवलकर, पदीदउ, अटल आदि-आदि को अपना गुरु और प्रिय शिक्षक बताता है I फिर अपने भव्य भवन के पूजा-कक्ष के गर्भ-गृह में बैठकर वह हिटलर और मुसोलिनी की मूर्तियों के सामने कापालिकों की तरह तंत्र-साधना और अघोरियों की तरह शव-साधना करता है I

(5सितम्बर,2019)

No comments:

Post a Comment