उन्नाव का गुंडा भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जिस नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के इलज़ाम में 2018 से जेल में बंद है, आज एक सड़क दुर्घटना में उसकी माँ और चाची की मृत्यु हो गयी I स्वयं वह लड़की और उसका वकील भी बुरी तरह घायल हुए हैं ! ये सभी लोग जेल में बंद लड़की के चाचा से मिलने जा रहे थे कि उनकी कार को एक ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी ! लड़की का पिता पहले ही मारा जा चुका है I
याद कीजिए, व्यापम घोटाले के कितने गवाह रहस्यमय ढंग से दुर्घटनाओं में मारे गए ! जज लोया का हश्र सबको पता ही है I और भी न जाने कितने मामले हैं, जो मीडिया में सुर्खियाँ नहीं बन पाए !
Modus operandi एकदम स्पष्ट है I अगर आप सरकार या सत्तारूढ़ पार्टी पर कोई सवाल उठाते हैं, या यहाँ तक कि पार्टी के किसी नेता की काली करतूत का विरोध करते हैं; तो सी.बी.आई., आई.बी., पुलिस, ई.डी. आदि सरकारी एजेंसियाँ आपका जीना दूभर कर देंगी, न्यायपालिका पूरीतरह राग सरकारी गाते हुए उनका साथ देगी, 'यू.ए.पी.ए. अमेंडमेंट बिल' जैसे अबतक के सबसे काले क़ानून के सहारे पुलिस या एन.आई.ए. आपको 'आतंकवादी' घोषित करके जेल में सड़ने के लिए ठूँस देगी, या फिर, आपका व्यापम या लोया कर दिया जाएगा I
सडकों पर गुंडे और वहशी भीड़ अपना काम कर रही है, बस्ती-बस्ती तक पैठा संघ का प्रचार तंत्र अपना काम पहले की ही तरह कर रहा है, गोदी मीडिया अपना काम कर रही है, सोशल मीडिया पर हज़ारों ट्रोल्स और भाड़े के ऑनलाइन गुंडे एक संगठित अफवाह-तंत्र और आतंक-तंत्र की तरह काम कर रहे हैं, सरकार सीधे-सीधे, मुलाजिमों की तरह कार्पोरेट घरानों की सेवा कर रही है, भाड़े के टट्टू बुद्धिजीवी, अर्थशास्त्री, नीति निर्धारक थिंक टैंक अपना काम कर रहे हैं, नौकरशाही, अदालतें और पुलिसिया तंत्र 'आतंक राज' के संचालन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, सिनेमा-नौटंकी के बेशर्म भांड-भंडूक्के अपना काम कर रहे हैं और देश ख़तरनाक ढलान पर, एक ज्वालामुखी के दहाने की और लुढ़कता जा रहा है I
(28जुलाई, 2019)

No comments:
Post a Comment