सच्ची कविता की ऊँचाई नापने के लिए जादुई फीते के साथ उड़ने वाले पंख भी होने चाहिए और उड़ान के पागलपन भरे सपने को समझ पाने का हुनर भी I जो दुनिया के जीने का तरीका बदलने के लिए जीते हैं, उनकी ज़िद को समझने के लिए भी,सबसे पहले, इन्हीं चीज़ों की ज़रूरत होती है I
(13सितम्बर,2018)
No comments:
Post a Comment