
जैसा कि वह पहले ही बार-बार बता चुका है, वह हजार वर्ष की उम्र वाला ऐसा साम्राज्य बना रहा है जो संस्कृति सहित सभी अतिरिक्त चीज़ों से भरपूर हो। जाहिर है, इस विषय पर उसकी अपनी राय है।
-- बेर्टोल्ट ब्रेष्ट ('सभी कलाकारों में महानतम')
हालाँकि कुछ लोग अभी भी इतिहास को वैसे ही ले सकते हैं जैसा वे उसे पाते हैं
आप लोगों में से ज्यादातर लोग परवाह नहीं करते याद दिलाये जाने की।
अब, सज्जनो और देवियो, निश्चय ही यह दिखाता है कि
उभर आये फोड़ों को ज़रूरत है सटीक निदान की
जो व्यक्त किया गया हो किसी घुमावदार भाषा में नहीं
बल्कि ऐसी सीधी-सपाट भाषा में जो गू को गू ही कहती हो।
-- बेर्टोल्ट ब्रेष्ट (आर्तुरो उई का प्रतिरोध्य उत्थान)
No comments:
Post a Comment