प्रतिरोध के गीत
वे हमारे ऊपर गालियों की बौछार करते हैं ।
हम प्रतिरोध के गीत गाते हैं ।
वे बौखलाते हैं ।
हम प्रतिरोध के गीत गाते हैं ।
वे बौखलाते हैं ।
वे हमें धमकियाँ देते हैं ।
हम फिर निर्भीक सड़कों पर निकलते हैं
आकाश गुंजाते नारों के साथ ।
वे बदहवास हो जाते हैं ।
हम फिर निर्भीक सड़कों पर निकलते हैं
आकाश गुंजाते नारों के साथ ।
वे बदहवास हो जाते हैं ।
वे हमें यंत्रणा देते हैं कारागृहों में ।
हम दीवारों पर उम्मीदों, विद्रोह और जीत के
चित्र उकेरते हैं।
उन्हें अपने विनाश के दुःस्वप्न सताने लगते हैं।
हम दीवारों पर उम्मीदों, विद्रोह और जीत के
चित्र उकेरते हैं।
उन्हें अपने विनाश के दुःस्वप्न सताने लगते हैं।
No comments:
Post a Comment