Saturday, December 06, 2014




वर्गों के बीच संघर्ष होता है, कुछ वर्ग विजयी होते हैं तथा कुछ अन्‍य वर्ग नष्‍ट हो जाते हैं। ऐसा ही इतिहास है, ऐसा ही हजारों साल की सभ्‍यता का इतिहास है। इस दृष्टिकोण के अनुसार इतिहास की व्‍याख्‍या करना ऐतिहासिक भौतिकवाद कहलाता है, और इसके विपरीत दृष्टिकोण अपनाना ऐतिहासिक आदर्शवाद कहलाता है।
-- माओ त्‍से-तुंग

No comments:

Post a Comment