Thursday, September 15, 2011

व्‍यक्ति का महत्‍व

इतिहास से व्‍यक्तियों का, यहां तक कि महान विभूतियों का भी, वहीं तक सम्‍बन्‍ध है जहां तक कि वे राष्‍ट्र अथवा मानव जाति के लिए महत्‍वपूर्ण सिद्ध होते हैं। इसलिए कि हमारा, किसी महान व्‍यक्ति के जीवन-चरित्र-लेखक का, मुख्‍य कार्य यह प्रकट करना है कि उस महान व्‍यक्ति ने अपने समय में उपलब्‍ध साधनों का प्रयोग करने में किस प्रकार सफलता प्राप्‍त की, अपनी जाति के सजीव विकास के तत्‍वों को किस प्रकार वाणी प्रदान की। ... महान ऐतिहासिक विभूतियों के महत्‍व की तुलना, वर्षा के महत्‍व से की जा सकती है, जो धरती को नया जीवन प्रदान करती है किन्‍तु जो, अन्‍तत:, धरती से आकाश में उठी भाप के बादलों से ही बरसती है।

-निकोलाई अलेक्‍ज़ान्‍द्रोविच दोब्रोल्‍युबोव(1836-1861)

No comments:

Post a Comment