Thursday, February 14, 2019


राजा नंगा है !

.

राजा गधा है ! उसके लिए दूसरे सोचते हैं !

.

राजा झुट्ठा है !

.

राजा सेठों का कुत्ता है ! राजा के पास भी कई सारे नस्लों के ढेरों कुत्ते हैं !

.

राजा लम्पट और दुराचारी है, नशेड़ी और व्यभिचारी है !

.

राजा हत्यारा है ! उसके महल की आलमारियों में कंकाल भरे हैं ! महल से बाहर निकलने वाली नालियों से अहर्निश खून बहता रहता है I

.

राजा अबतक का सबसे भीषण भ्रष्टाचारी राजा है !

.

राजा अपने को प्रजा का सेवक और चौकीदार कहता रहता है I हक़ीक़त में वह एक उन्मादी,पागल और बर्बर जालिम शासक है, जो हत्यारों के गिरोह से घिरा रहता है !

.

राजा डर के मारे हर रात पसीने से लथपथ उठ बैठता है और थरथर कांपता रहता है ! कभी वह सपना देखता है कि लोगों ने उसे सड़कों पर दौड़ाकर पकड़ लिया है और चौराहे पर नंगा उल्टा टांग दिया है और आते-जाते लोग उसपर थूक रहे हैं ! कभी वह सपना देखता है कि उसीके लोगों ने उसे घेर लिया है और ताबड़तोड़ उसे खंजर घोंपे चले जा रहे हैं !

.

जो भी हो, एक बात तय है ! इस रजवा की बड़ी दुर्गत होने वाली है ! देख लेना !

(11फरवरी, 2019)

No comments:

Post a Comment