Thursday, November 01, 2018

बचपन में सड़क किनारे तोता लेकर बैठे किसी ज्योतिषी ने अठन्नी के लालच में कह दिया कि यह बच्चा नया इतिहास लिखेगा I और यह गधा समझ बैठा कि इतिहास के तथ्यों के बारे में कुछ भी आयं-बायं, उल्टा-सुल्टा बोलते रहना ही नया इतिहास लिखना है ! बन्दे ने 3-4 वर्षों में एकदम नया इतिहास बक डाला है I

वैसे एक मामले में यह शख्स नया इतिहास तो बना ही रहा है ! आज़ाद भारत में पहली बार एक ऐसी बर्बर फासिस्ट सत्ता क़ायम हुई है जिसने दमन, हत्याओं, दंगों, आतंक, भ्रष्टाचार आदि का घटाटोप रच डाला है I यह भारत की पतिततम, निकृष्टतम, क्रूरतम बुर्जुआ सत्ता का सरगना है !

(22अक्‍टूबर,2018)

No comments:

Post a Comment