Friday, January 22, 2021

पारम्परिक शादी को टिकाऊ बनाने के कुछ देसी नुस्खे


 अपने पार्टनर की बातें रोज़ाना एक घंटा सुनो चाहे वे जितनी भी बेतुकी और बेवक़ूफ़ी भरी हों । 

उसकी समस्याओं को अत्यंत गंभीरता से लो चाहे वे जितनी भी तुच्छ और बचकानी हों ।

 अपने दिल को कन्विंस कर दो कि तुम्हारा पार्टनर बुद्धिमान और स्मार्ट है, चाहे वह गावदी और घोंघाबसंत ही क्यों न हो !

उसकी हर सलाह को बुद्धिमत्तापूर्ण मानते हुए दंग रह जाओ चाहे वह जितनी भी मूर्खतापूर्ण हो ।

 उसकी प्रशंसा करने के मौक़े तलाशते रहो और इस मामले में आवश्यकतानुसार सफ़ेद झूठ बोलने में भी कोई  हिचक मत दिखाओ । 

उसकी भीषण ग़लतियों की भी अनदेखी करो या उनके लिए वस्तुगत परिस्थितियों को ज़िम्मेदार ठहराओ । 

पार्टनर अगर काहिल और कामचोर हो तो उसे बताओ कि काहिली दार्शनिकों और विचारवान लोगों की विशिष्टता होती है । 

अगर स्त्री पार्टनर हरदम कुछ न कुछ निरर्थक घरेलू कामों में उलझी रहती हो और कुछ न कुछ खटर-पटर करती रहती हो, चैन से सोचने लायक माहौल बनने ही न देती हो तो गुस्से को दबाकर उसकी श्रम-संस्कृति, प्रबंध-कौशल और सुघड़ता की भूरि-भूरि प्रशंसा करो ।

 लोगों के सामने उससे अतिशय प्यार दर्शाओ और बात-बात में उसकी बड़ाई करते रहो । दूसरे लोगों के पार्टनरों से तुलना करके सभी मामलों में अपने पार्टनर को श्रेष्ठ बताते रहो । 

अपने पार्टनर के साथ दर्शन, सौन्दर्यशास्त्र, उत्तर आधुनिकता, राजनीतिक अर्थशास्त्र आदि पर गंभीर चर्चा करते हुए ख़ुद को इस भ्रम का शिकार दिखाओ कि तुम उसे बहुत बुद्धिमान समझते हों और ऐसे किसी संवाद के दौरान वह अपना कोई विचार प्रकट करे तो अपनी हँसी को किसी भी तरह से दबाते हुए उसकी मौलिकता पर चकित हो जाओ, चाहे वह बात जितनी भी मूर्खतापूर्ण हो । 

सभाओं-संगोष्ठियों में अक्सर इस तरह के जुमले बोला करो कि अलां और फलां बात पत्नी/पति से बात करते हुए तुम्हारे दिमाग़ में आई ।

*

ध्यान रहे कि हमारे नुस्खे स्त्रियों-पुरुषों -- दोनों के लिए समान रूप से प्रभावी हैं ।

 अगर आप एक कायर, समझौतापरस्त बुद्धिजीवी हों और परम्पराओं को तोड़कर लाइफ़ पार्टनरशिप बनाने की हिम्मत न हो, या किसी से आपका प्रेम ही न हो सके और हर क़ीमत पर एक औरत/मर्द आप हासिल ही करना चाहते हों तो जाति-लग्न-कुण्डली आदि मिलाकर पारम्परिक शादी कर लीजिए, वर्जित फल चख लीजिए और फिर हमारे सुझावों पर अमल करके अपना जीवन सफल बना लीजिए । 

भारत में ऐसे ही नुस्खों पर अमल करते हुए नयी पीढ़ी के पढ़े-लिखे लोग भी अपनी पारम्परिक 'अरेंज़्ड मैरिज' को

सुखी और सफल बना सकते हैं, भले ही कुछ वर्षों के ऐसे वैवाहिक जीवन के बाद वे तिलचट्टा या कनखजूरा बन जायें और उन्हें यह पता भी न चले ।

 हमारे पास  ऐसे कुल 363 नुस्खे हैं । उपरोक्त तो मात्र कुछ सैम्पल हैं जो निःशुल्क मुहैय्या कराये गये हैं । आगे जितने नुस्खे बताये जायेंगे वे व्यक्तिगत तौर पर दिये जायेंगे और उनके लिए यथोचित शुल्क लिया जायेगा । 

सम्पर्क करें और नक्कालों से सावधान रहें ।

 हमारी कोई भी ब्रांच या फ्रेंचाइजी नहीं है ।

(22 Jan 2021)

No comments:

Post a Comment