Saturday, March 16, 2019

स्टीफ़न हाकिंग ...


अगर मशीनें हमारी ज़रूरत की हर चीज़ पैदा कर सकती हैं, तो फिर नतीजा इस बात पर निर्भर करता है कि चीज़ों का वितरण किसतरह होता है I अगर मशीनों द्वारा उत्पादित संपदा बाँट दी जाये तो हर आदमी सुविधा और शानो-शौक़त की ज़िन्दगी बसर कर सकता है I लेकिन मशीनों के मालिक अगर संपदा के पुनर्वितरण के विरुद्ध जनमत तैयार कर लें तो अधिकांश लोग नारकीय गरीबी में जीने को बाध्य होंगे I अभीतक तो रुझान दूसरे विकल्प के पक्ष में ही दीख रही है, तकनोलोजी के साथ ही असमानता निरंतर बढ़ती जा रही है I

-- स्टीफ़न हाकिंग ( हमारे समय के एक महानतम वैज्ञानिक )
(8 जनवरी,1942-14 मार्च 2018)

No comments:

Post a Comment