Sunday, December 02, 2018

फ़्योदोर दोस्तोयेव्स्की के कुछ उद्धरण



बड़ी मेधा और गहरे हृदय के लिए पीड़ा और दुःख अपरिहार्य होते हैं !

( अपराध और दंड )

****

वह इंसान जो खुद से झूठ बोलता है और अपने खुद के झूठ को सुनता है, वह एक ऐसे दर्रे में जा पहुँचता है जहाँ वह अपने भीतर की, या अपने आसपास की सच्चाई को भी पहचान नहीं पाता, और इसतरह अपने लिए और दूसरों के लिए उसके भीतर सम्मान की कोई भावना नहीं रह जाती I जब उसके भीतर सम्मान नहीं रह जाता तो फिर वह प्यार करने की क्षमता खो देता है, और प्यार की इस रिक्तता की भरपाई करने और इससे अपना ध्यान हटाने के लिए वह मनोविकारों और भोंड़ी-कामुक आनंदानुभूतियों को अपना शरण्य बनाता है, और फिर अपने ही दुराचारों की पाशविकता में डूब जाता है, और यह सब कुछ होता है लगातार दूसरों से और खुद अपने आप से झूठ बोलते रहने से I

(The Brothers Karamazov)

****

मुझे माफ़ करना ... मेरे प्यार के लिए ... अपने प्यार से तुम्हें तबाह कर देने के लिए I

(The Brothers Karamazov)


****

बहुत सारा दुःख तो दुनिया में किंकर्तव्यविमूढ़ता के कारण है और महज़ इस वज़ह से है कि चीज़ें अनकही रह जाती हैं I

****

जब तर्कणा विफल हो जाती है, मदद करने को शैतान हाज़िर हो जाता है I

('अपराध और दण्ड')

****

लेकिन यह कैसे मुमकिन है कि तुमने एक ज़िंदगी जी और तुम्हारे पास सुनाने के लिए कोई कहानी नहीं ?

('White Nights')

****

सही हो या गलत, समय-समय पर कुछ तोड़ते रहना बड़ा आनंददायी होता है I

****


एक नया कदम उठाना, एक नया शब्द बोलना, यही वह चीज़ है जिससे लोग सबसे अधिक डरते हैं I

( Crime and Punishment )


****


दुःख के कारणों को जानना सबसे बड़ा सुख है I


****



बड़े हो चुके लोग नहीं जानते कि एक बच्चा सबसे कठिन मामले में भी बेहद अच्छी सलाह दे सकता है।
-- दोस्तोये‍व्स्की (The Idiot)


****


बच्चों का साथ आत्मा के ज़ख्‍़म भर देता है।
-- दोस्तोयेव्स्की



****












No comments:

Post a Comment