Tuesday, May 08, 2018






कठुआ, उन्नाव और सूरत के बाद अब रोहतक I टिटोली माईनर गाँव के पास एक बैग में 9-10 साल की बच्ची की लाश मिली है I रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है I पिछले एक माह के दौरान बिहार, म.प्र. झारखंड और राजस्थान से भी ऐसी ही खबरें आईं हैं I स्त्री-विरोधी अपराधों में एक वर्ष के दौरान अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई है, विशेषकर यू. पी. में I अन्य भा.ज.पा. शासित राज्य भी अधिक पीछे नहीं हैं I

कल एक परिचित "तटस्थ" भद्र पुरुष कहने लगे कि बलात्कार तो पहले भी होते थे, फिर आपलोग भा.ज.पा. पर ही क्यों पिले रहते हैं ? यह सही है कि पूँजीवादी समाज की आत्मिक रुग्णता बढ़ने के साथ ही पश्चिम के उन समाजों में भी यौन अपराध बढ़े हैं, जिनके सामाजिक ताने-बाने में ऐतिहासिक कारणों से जनवाद के तत्व अधिक मौजूद रहे हैं I लेकिन पूँजीवाद के असाध्य व्यवस्थागत संकट के गहराने और आत्मिक रिक्तता-रुग्णता के बढ़ने के साथ ही जनवादी स्पेस वहाँ भी सिकुड़ रहा है और जेंडर-आधारित उत्पीड़न बढ़ रहा है I यह भी सही है कि भारत में पहले, अन्य पार्टियों के शासनकाल में भी यौन-अपराध लगातार होते रहे हैं और समय-समय पर उनके बर्बर रूप सामने आते रहे हैं I पर स्त्री-विरोधी बर्बरता का फासिज्म से एक विशिष्ट घनिष्ठ रिश्ता होता है I अंधराष्ट्रवाद और धार्मिक-नस्ली अल्पसंख्यकों के साथ ही स्त्रियों को लेकर भी फासिस्टों का हमेशा से 'फेटिश' रहा है और स्त्रियों की स्वतन्त्रता और स्त्री-पुरुष समानता के विचार के विरुद्ध फासिस्ट लगातार गहरी घृणा का प्रचार करते रहे हैं I समाज में स्त्रियों, बच्चों और अन्य कमजोर तबकों के विरुद्ध अपराध तभी बढ़ते हैं, जब समाज गतिरुद्ध होकर आत्मिक रूप से रोगी और दिवालिया हो जाता है I ऐसे ही रुग्ण, संकटग्रस्त पूँजीवादी समाज में फासिज्म का धुर-प्रतिक्रियावादी सामाजिक-राजनीतिक आन्दोलन स्वयं एक रोग के रूप में पैदा होता है और फिर यह समाज के रोगों को और अधिक गहन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है I बर्बरतम और जघन्यतम अपराध समाज में बढ़ जाते हैं I रुग्णमानस लोगों की तादाद बहुत अधिक बढ़ जाती है I इन रुग्णमानस लोगों में पीले बीमार चेहरों और विकृततम यौन फंतासियों में जीने वाले मध्यवर्गीय युवाओं और अधेड़ों के साथ ही उत्पादन-प्रक्रिया से अलग कर दिए गए मज़दूरों में से वे मज़दूर भी शामिल होते हैं जो विमानवीकृत और विघटित व्यक्तित्व वाले वहशी बन जाते हैं I ये मानसिक बीमार बर्बर फासिस्टों के गुंडा-गिरोहों में शामिल होते हैं और उनकी मिथ्या चेतना यदि अल्पसंख्यकों और स्त्रियों को ख़तरनाक मानकर उनसे घृणा करती है, तो उनके विरुद्ध जघन्यतम कृत्य को भी वे ऑटो-सजेस्टिव तरीके से अपने मन में जायज़ ठहरा लेते हैं I इसी घृणा का चरम रूप तब देखने को मिलता है जब 6 माह्की, 3 वर्ष और 10 वर्ष की बच्चियाँ और 80 साल की बूढ़ी औरतें तक बलात्कार का शिकार हो जाती हैं I फासिस्टों का सिद्धांतकार सावरकर जब युद्ध में बलात्कार का हथियार के रूप में इस्तेमाल जायज़ ठहराता है और योगी आदित्यनाथ जब बदला लेने के लिए मुस्लिमों की औरतों को क़ब्र से निकालकर बलात्कार करने की बात करता है तो बर्बर बलात्कारी मानस को अपने जघन्य कृत्य के लिए एक औचित्य भी मिल जाता है I

इसीलिये हम कहते हैं कि बढ़ते बलात्कारों और स्त्री-विरोधी जघन्यताओं के लिए सिर्फ फासिस्टों की सरकार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज में तृणमूल स्तर से संगठित फासीवाद का धुर-प्रतिक्रियावादी सामाजिक आन्दोलन ज़िम्मेदार है, असाध्य रुग्णता से ग्रस्त वह पूँजीवाद ज़िम्मेदार है जिसने पूरे भारतीय समाज को फासिज्म की उर्वर नर्सरी में तब्दील कर दिया है I

(16अप्रैल,2018)

No comments:

Post a Comment