Tuesday, December 19, 2017

दुःख के बारे में एक और खोज



दुःख अंत की भाषा था I
और भाषा का अंत था I
अँधेरे का व्याकरण था दुःख
और व्याकरण का अन्धेरा I
दुःख था अकेलेपन की चीख
और एक चीख का अकेलापन I
दुःख अन्दर की खोहों की
निरुद्देश्य खोजपूर्ण यात्रा था I
दुःख अकेले भोग लेने की
एक स्वार्थपूर्ण कामना था I
दुःख जूते में घुसा हुआ एक कंकड़,
बहा दिया गया आँसू का एक कतरा था I
दुःख था बहुत कुछ जानना
और लगातार जानना
और सिर्फ़ जानना I
दुःख आत्मा पर एक धब्बा था अपरिहार्य,
दुनिया की तमाम अपूर्ण कामनाओं की
हिलती हुई छाया था I
यह पाया कि सबसे बड़ा दुःख था फिर भी
यह जानना कि दुःख है
और यह न जानना कि
इसके कारण क्या हैं ?

--- शशि प्रकाश
(नवम्बर, 1998)

No comments:

Post a Comment