Tuesday, September 27, 2016






हिन्दी कविता की दुनिया में इनदिनों हर महीने कुछ "अदभुत","अवांगार्द","trendsetter",'Pathbreaking",लिखने वाले 'जीनियस" कवियों के पदार्पण की घोषणा हो रही है जो हिंदी कविता का भविष्य उज्ज्वल बना देंगे | गुट-गिरोह बनाकर पीठ-ठुकाई हो रही है,बाज़ार में माल को "अनूठा" बताकर बिकाऊ बनाया जा रहा है | इस अनुष्ठान में कल के कुछ हतवीर्य योद्धा भी शामिल हैं | कुछ वरिष्ठ,और कभी अच्छा लिख चुके कवि भी इस "पीठ-ठुकाई प्रपंच" में शामिल हैं | मार्क ट्वेन का यह उद्धरण ऐसे सभी लोगों की सेवा में सादर समर्पित है|


"Noise proves nothing. Often a hen who has merely laid an egg cackles as if she laid an asteroid."
---Mark Twain


Get your facts first, then you can distort them as you please.
---Mark Twain


To succeed in life, you need two things: ignorance and confidence.
--Mark Twain

No comments:

Post a Comment