Saturday, May 14, 2016



पैरों से रौंदे गये आज़ादी के फूल
आज नष्‍ट हो गये हैं
अँधेरे के स्‍वामी
रोशनी की दुनिया का ख़ौफ देख
खुश हैं
मगर उस फूल के फल ने
पनाह ली है जन्‍म देने वाली मिट्टी में,
माँ के गर्भ में,
आँखों से ओझल गहरे रहस्‍य में
विचित्र उस कण ने अपने को जिला रखा है
मिट्टी उसे ताकत देगी, मिट्टी उसे गर्मी देगी
उगेगा वह एक नया जन्‍म लेकर
एक नई आज़ादी का बीज वह लायेगा
फाड़ डालेगा बर्फ की चादर वह विशाल वृक्ष
लाल पत्‍तों को फैलाकर वह उठेगा
दुनिया को रौशन करेगा
सारी दुनिया को, जनता को
अपनी छाँह में इकट्ठा करेगा।
-- लेनिन
(लेनिन की एकमात्र कविता का अंतिम अंश, जो 1905-07 की रूसी क्रांति के बर्बर दमन  के बाद लिखी गयी थी)

No comments:

Post a Comment