Thursday, January 06, 2011

जिन्‍हें हम प्‍यार करना चाहते थे




कहां गये वे तमाम सुंदर, सच्‍चे
और शक्तिशाली लोग
जिन्‍हें प्‍यार करने का सपना देखते हुए
हम सयाने हुए।
बौनेपन के इस प्रदेश में
वीरता और त्‍याग को
बेवकूफी या कोई काल्‍पनिक चीज़
समझा जाता है।
तमाम सुंदर-सच्‍चे-शक्तिशाली-गर्वीले लोग
हमारी उम्र से पहले पैदा हुए
या फिर जब पैदा होंगे
तब शायद हम बुढ़ि‍या इजरगिल की
उम्र को पहुंच रहे होंगे।
स्‍तेपी में छिटकती नीली चिंगारियों को
देखते हुए तब बताएंगे हम
उस समय के शानदार, सच्‍चे, युवा लोगों को
जलते हुए हृदय वाले
सुंदर, शक्तिशाली दांको जैसे लोगों के
बारे में जो हमारे समय से
पहले पैदा हुए थे।

(बुढ़ि‍या इजरगिल और दांको के संदर्भों को जानने के लिए पढ़ि‍ये मक्सिम गोर्की की कहानी 'बुढ़ि‍या इजरगिल')

No comments:

Post a Comment